उत्तर रेलवे द्वारा रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त होली विशेष अनारक्षित रेलगाड़ी के संचालन का निर्णय लिया गया है जिसका विवरण निम्नवत है :-
1.गाडी संख्या 04412 नई दिल्ली –पटना जंक्शन होली स्पेशल जो कि दिनांक 13.03.25 को नई दिल्ली सांय 16.40 बजे रवाना होगी (वाया-गाज़ियाबाद, अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय, आरा, (01 फेरा)
2.गाडी संख्या 04414 नई दिल्ली -सहरसा जंक्शन होली स्पेशल जो कि दिनांक 13.03.25 को नई दिल्ली सांय 19.50 बजे रवाना होगी (वाया-गाज़ियाबाद, अलीगढ़, टूण्डला, इटावा, कानपुर सेंट्रल,उन्नाव,ऐशबाग़,गोंडा,गोरखपुर,देवरिया सदर,सीवान,छपरा,सोनपुर,हाजीपुर,मुज़फ़्फ़रपुर,समस्तीपुर,बरौनी,खगड़िया (01 फेरा)