रेलयात्रियों के आवागमनकीसुविधातथा अतिरिक्त भीड़ को कम करने केलिए
रेलवे नेएक तरफा विशेषरेलगाड़ी चलाने कानिर्णय लिया है, जिनका विस्तृत विवरण निम्नानुसार हैं:-
03297दानापुर- आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी (01 फेरा)
गाडी संख्या 03297 दानापुर- आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल दिनांक 02.04.2025 को दानापुर से 14.30
बजे प्रस्थान कर अगले दिन 11.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी। यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में
आरा जंक्शन, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन , प्रयागराज जंक्शन, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों
पर रुकेगी ।