सर्व संबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलगाड़ी संख्या 64563/64564रायपुर हरियाणा जं. - अम्ब अन्दौरा - रायपुर हरियाणा जं.मेमू दिनांक 15.07.2025 सें टोहाना रेलवे स्टेशन पर ठहराव प्रदान करने के समय में जारी प्रेस विज्ञप्ति को रद्द माना जाये, इस रेलगाड़ी को टोहाना स्टेशन पर ठहराव देने की सूचना यथासमय अधिसूचित कि जायेगी।
******