महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे ने राजभाषा ई-पत्रिका ‘सरस्वती संगम’ का विमोचन किया
उत्तर रेलवे क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक श्री अशोक कुमार वर्मा, महाप्रबंधक उत्तर रेलवे की अध्यक्षता में दिनांक 20.08.2025 को कॉन्फ्रेंस हॉल, बड़ौदा हाउस, नई दिल्ली में आयोजित की गई। इस बैठक में अपर महाप्रबंधक महोदय के अलावा उत्तर रेलवे के सभी प्रमुख मुख्य विभागाध्यक्षों, मंडलों के अपर मंडल रेल प्रबंधकों तथा मुख्य कारखाना प्रबंधकों ने सहभागिता की।
सर्वप्रथम महाप्रबंधक ने वर्ष 2025 की तीसरी बैठक में उत्तर रेलवे पर हो रहे हिंदी कार्य की प्रगति को निरंतर बनाए रखने पर बल दिया। उन्होंने भारत सरकार की राजभाषा नीति का अनुपालन करने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संसदीय राजभाषा समिति की नई प्रश्नावली को सावधानीपूर्वक भरा जाए तथा संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षणों के लिए उचित प्रकार से तैयारी की जाए। महाप्रबंधक ने उत्तर रेलवे की राजभाषा ई-पत्रिका ‘सरस्वती संगम’ का विमोचन किया।
मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री डिम्पी गर्ग ने महाप्रबंधक श्री अशोक कुमार वर्मा सहित उपस्थित सभी अधिकारियों का स्वागत किया और सभी अधिकारियों से अनुरोध किया कि अपने निरीक्षणों के दौरान हिंदी की प्रगति का जायजा लें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी उत्तर रेलवे पर राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने राजभाषा अधिनियम की धारा 3(3) के अनुपालन तथा हिंदी में प्राप्त पत्रों के उत्तर एवं मूल पत्राचार पर ध्यान देने पर बल दिया।
श्रीमती ममता तिवारी, उप महाप्रबंधक/राजभाषा ने बैठक का संचालन किया और धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक संपन्न हुई।
------