दिनांक: 21 अगस्त 2025 | स्थान: कार्मिक शाखा, प्रधान कार्यालय, उत्तर रेलवे, नई दिल्ली
उत्तर रेलवे के प्रधान कार्यालय की कार्मिक शाखा के सभागार में दिनांक 21 अगस्त 2025 को रोस्टर प्रणाली एवं आरक्षण नीति पर आधारित एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ उत्तर रेलवे के मुख्य कार्मिक अधिकारी (IR) श्री राजीव बजाज के कर-कमलों द्वारा किया गया, जिन्होंने अपने प्रेरणादायक संबोधन में रोस्टर प्रणाली के प्रभावी क्रियान्वयन एवं इसकी पारदर्शिता पर विशेष बल दिया।
इस अवसर पर अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति संगठनों की सक्रिय भागीदारी रही। भारतीय एससी/एसटी रेलवे कर्मचारी एसोसिएशन के जोनल अध्यक्ष श्री प्रेम सिंह सहित विभिन्न मंडलों, कार्यशालाओं एवं इकाइयों से जुड़े लगभग 30 एससी/एसटी संघ पदाधिकारी उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त, मंडलों एवं इकाइयों में आरक्षण नीति से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारीगण भी कार्यशाला में सहभागी बने।
कार्यशाला के प्रमुख वक्ता उप मुख्य कार्मिक अधिकारी (IR) श्री अवधेश कुमार रहे, जिन्होंने रोस्टर प्रणाली से जुड़ी प्रक्रियाओं, नियमों, एवं अद्यतन दिशा-निर्देशों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने प्रतिभागियों के प्रश्नों का समाधान करते हुए रोस्टर के व्यावहारिक पहलुओं को सरल एवं प्रभावी रूप में समझाया।
यह कार्यशाला प्रतिभागियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुई, जिसने उन्हें आरक्षण नीति की बेहतर समझ प्रदान की तथा कार्यस्थल पर इसके उचित अनुपालन हेतु मार्गदर्शन किया। प्रतिभागियों ने कार्यशाला की सराहना करते हुए भविष्य में ऐसे और कार्यक्रमों के आयोजन की अपेक्षा व्यक्त की।
उत्तर रेलवे प्रशासन द्वारा इस प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन, संगठन में समावेशिता, पारदर्शिता तथा संवेदनशीलता को और अधिक सुदृढ़ करता है।