नई दिल्ली
दिनांक 23.02.2023
09603/09604 जयपुर- लोहारूस्पेशल
का अस्थाई तोर पर बठिंडा से/तक यात्रा विस्तार
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 09603/09604 जयपुर-लोहारू-जयपुर स्पेशल कोअस्थाई तोर पर बठिंडा से/तक यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है। इस रेलगाड़ी का संचालन निम्नानुसार किया जायेगा:-
दिनांक 25.02.2023 से 05.03.203 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 09603 जयपुर–बठिंडा स्पेशल रेलगाड़ी लोहारू से साँय 03.45 बजे प्रस्थान उसी दिन दिन रात्रि 11.55 बजे बठिंडा पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिनांक 26.02.2023 से 06.03.203 तक यात्रा प्रारम्भ करने वाली 09604 बठिंडा – जयपुर स्पेशल रेलगाड़ी बठिंडा से सुबह 03.05 बजे प्रस्थान कर पूर्वाह्न 10.00 बजे लोहारू पहुँचेगी। लोहारू से यह रेलगाड़ी पूर्वाह्न 11.25 बजे जयपुर के लिए प्रस्थान करेगी।
विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी रामपुर बेरी, सादुलपुर जं०,सिधमुख, अनूपशहर,तहसील भादरा,गोगामेड़ी, नोहर,ऐलनाबाद, टीबी,हनुमानगढ़ टाउन,हनुमानगढ़ जं०, संगरिया,मड़ी डबवाली तथा संगत स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
अन्य ठहराव व समय सारणी यथावत हें।