उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति-1
नई दिल्ली
दिनांक 27.02.2023
15211/15212 दरभंगा – अमृतसर- दरभंगा जननायक एक्सप्रेस प्रतिदिन चलेगी
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों के सुविधा के लिएरेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 15211/15212 दरभंगा – अमृतसर- दरभंगा जोकिअभी सप्ताह में तीन दिन चलती हैको प्रतिदिन निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है :-
रेलगाड़ी संख्या 15211 दरभंगा – अमृतसर जननायक एक्सप्रेस दिनांक 03.03.2023 से जबकि 15212 अमृतसर- दरभंगा जननायक एक्सप्रेस दिनांक 05.03.2023 से प्रतिदिन चलेगी
अन्य ठहराव व समय सारणी यथावत है।
--------