नई दिल्ली
दिनाँक 05.07.2023
जबलपुर से ऊधमपुर तथा अहमदाबाद से गोरखपुर के लिए कल चलेंगी समर स्पेशल रेलगाड़ियां
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने जबलपुर- ऊधमपुर के बीच रेलगाड़ी संख्या 01449/01450 तथा 09493 अहमदाबाद -गोरखपुर (एक फेरा) समर स्पेशल रेलगाड़ी निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-
● 01449/01450 जबलपुर- ऊधमपुर-जबलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
01449 जबलपुर- ऊधमपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 10.07.2023. से 31.07.2023 तक प्रत्येक सोमवार को जबलपुर से साँय 04.45 बजे प्रस्थान कर यात्रा के दूसरे दिन साँय 07:00 बजे ऊधमपुर पहूँचेगी | वापसी दिशा में 01450 ऊधमपुर-जबलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 11.07.2023. से 01.08.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को ऊधमपुर से रात्रि 11.55 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन प्रात: 04.45 बजे जबलपुर पहूँचेगी |
वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सिहोरा रोड , कटनी मुड़वारा , दमोह , सागर , मलखेड़ी , वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी , ग्वालियर ,आगरा कैंट , मथुरा , नई दिल्ली, पानीपत ,अम्बाला कैंट , लुधियाना , जलंधर कैंट .पठानकोट कैंट तथा जम्मू तवी स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी |
09493 अहमदाबाद -गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा)
09493 अहमदाबाद -गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 09.07.2023 को अहमदाबाद से सुबह 09.50 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन साँय 05.30 बजे गोरखपुर पहुँचेगी ।
शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में साबरमती बीजी , महेसाना ,पालनपुर , आबू रोड ,फालना , अजमेर, किशनगढ़, जयपुर ,गांधीनगर जयपुर , दौसा, बांदीकुई, भरतपुर ,अछनेरा, मथुरा जं०, हाथरस सिटी , कासगंज जं०, फ़र्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर अनवरगंज , कानपुर सेंट्रल, लखनऊ , बाराबंकी, गोंडा , बस्ती तथा खलीलाबाद स्टेशनों पर रूकेगी ।
------