राजभाषा विभाग का मिशन :
सभी रेल कार्यालयों में शत-प्रतिशत सरकारी कार्य हिंदी में कार्यान्वित करनाक् योंकि26 जनवरी,1950 से'हिंदी' राज भाषा के रूप में सरकारी कामकाज करने की भाषा है।
राजभाषा विभाग का ध्येय (Vision
रेल के सभी कर्मचारियों को हिंदी में प्रवीण बनाकर एवं विभिन्न रूप से प्रोत्साहित करके उनके द्वारा किए जा रहे सारे सरकारी कामकाज को हिंदी में परिणत करना । राजभाषा विभाग हिंदी में काम करने तथा अधिकारियों और कर्मचारियों को हिंदी में काम कराने के लिए सदैव तत्पर है ।