राजभाषा संगठनात्मक ढांचा
नामित अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी | अपर मंडल रेल प्रबन्धक/इन्फ्रा |
राजभाषा अधिकारी | पद रिक्त |
वरिष्ठ अनुवादक | 02(इनमें से एक वरिष्ठ अनुवादक मंडल कार्यालय फिरोजपुर में तथा दूसरा वरिष्ठ अनुवादक अपर मंडल रेल प्रबन्धक/जम्मूतवी कार्यालय में कार्यरत है) l |
कनिष्ठ अनुवादक | 03 (फिरोजपुर मंडल में कनिष्ठ अनुवादक के 2 पद रिक्त हैं) |
राजभाषा अनुभाग/फिरोजपुर मंडल
राजभाषा अनुभाग, फिरोजपुर मंडल द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन एवं अनुवाद संबंधी कार्यों के साथ-साथ मंडल की विविध हिंदी रपटें, राजभाषा बैठकों, राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन एवं हिंदी प्रतियोगिताओं का आयोजन, हिंदी निरीक्षण के कार्यों का निष्पादन किया जाता है l समय-समय पर संसदीय राजभाषा समिति के निरीक्षण स्टेशनों पर होते हैं lइन निरीक्षणों का संचालन राजभाषा अनुभाग द्वारा किया जाता है। इसके अलावा प्रशिक्षण संस्थानों में पढ़ाए जा रहें पाठ्यक्रमों का हिंदी अनुवाद भी उपलब्ध कराया जाता है । सभी स्टेशनों पर स्टेशन संचालन नियम,गेट नियम तथा रेल परिचालन में प्रयोग होने वाले अन्य सभी प्रकार के नियमों को द्विभाषी रूप में उपलब्ध कराया गया है ।
इस अनुभाग के मुखिया राजभाषा अधिकारी होतें हैं जो वरिष्ठ अनुवादक एवं कनिष्ठ अनुवादकों की सहायता से कार्यों को संचालित करतें हैं lवर्तमान में राजभाषा अधिकारी का पद रिक्त होने के कारण स्थानीय व्यवस्था के तौर पर श्री अभिजीत गुप्ता, सहायक कार्मिक अधिकारी- l राजभाषा अधिकारी का कार्य देख रहें हैंl
अमृत दर्पण फिरोजपुर मण्डल, उत्तर रेलवे की राजभाषा पत्रिका, मई 2023 अंक