1.यह राजभाषा शाखा प्रधान कार्यालय उत्तर रेलवे, नई दिल्ली के अधीन कार्यरत है इसका प्रमुखउद्देश्य अंग्रेजी के स्थान पर हिंदी को प्रतिस्थापित करना है
2.राजभाषा शाखा का मूल विभाग राजभाषा विभाग है जो गृह मंत्रालय के अधीन है
3.राजभाषा के वार्षिक कार्यक्रम के अनुसार राजभाषा प्रयोग के संबंध में दिशा-निर्देश है कि हिंदी केप्रयोग में देवनागरी लिपि का प्रयोग करें भाषा प्रयोग में मूलतः संस्कृत से और गौणतः अन्य भाषाओं से शब्द आदि लिए जाए और आवश्यकता पड़े तो प्रचलित अंग्रेजी के शब्द भी लिए जा सकते है ताकि भारत की सामासिक संस्कृति का निर्वाहन किया जा सके.