उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति-2
नई दिल्ली
दिनाँक 17 .02.2023
श्रीगंगानगर-हरिद्वार के बीच चलगी स्पेशल रेलगाड़ी (कुल 04 फेरे)
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे श्रीगंगानगर-हरिद्वार के बीच एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04717/04718 का संचालन निम्नानुसार करेगी :-
04717 श्रीगंगानगर-हरिद्वार एक्सप्रेस स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 19.02.2023 और 20.02.2023 को श्रीगंगानगर से साँय 05:10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.40 बजे हरिद्वार पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04718 हरिद्वार-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस स्पेशल दिनाँक 20.02.2023 और 21.02.2023 को हरिद्वार से सुबह 06.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 03.45 बजे श्रीगंगानगर पहूँचेगी|
वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे अबोहर जंo, मलोट, बठिंडा जंo, रामपुर फूल, तापा, बरनाला, धुरी, नाभा, पटियाला, अम्बाला कैंट, यमुनानगर जगाधरी, सहारनपुर जंo, तथा रुड़की स्टेशनो पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|