नई दिल्ली
दिनाँक 26 .04.2023
गंगा –सतलुज एक्सप्रेस को शाहजहांपुर तथा तिलहर
स्टेशन पर ठहराव प्रदान
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है की रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस को तत्काल प्रभाव से छ: माह की अवधि के लिए शाहजहांपुर तथा तिलहर स्टेशन पर निम्नानुसार ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है :-
13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलुज एक्सप्रेस साँय 06.34 बजे आकर साँय 06.39 बजे शाहजहांपुर से प्रस्थान करेगी जबकि यह रेलगाड़ी तिलहर स्टेशन पर साँय 06.57 बजे आकर साँय 06.59 प्रस्थान करेगी।