उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति
नई दिल्ली
दिनांक 19.05.2023
दिल्ली और मुज़फ्फ़पुर जं. के बीच चलेगी आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेल यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, दिल्ली से मुज़फ्फ़पुर जं० के बीच दिनाँक 20.05.2023 को स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04048/04047 का संचालन निम्नानुसार करेगी :-
04048 दिल्ली – मुज़फ्फ़पुर जं० आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.05.2023 को दिल्ली से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि: 09.15 बजे मुज़फ्फ़पुर जं० पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04047 मुज़फ्फ़पुर जं० - दिल्ली आरक्षित स्पेशल दिनाँक 21.05.2023 को मुज़फ्फ़पुर जं० से रात्रि 11:30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.00 बजे दिल्ली पहूँचेगी |
शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, चंदौसी जं०, लखनऊ, गोरखपुर, छपरा, तथा हाजीपुर जं० स्टेशनों पर ठहरेगी ।
----