नई दिल्ली
दिनाँक 06.06.2023
गोरखपुर –देहर का बालाजी के बीच चलेगी समर स्पेशल रेलगाड़ियाँ
.....
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने गोरखपुर –देहर का बालाजी के बीच निम्नानुसार 05011/05012 समर स्पेशल रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है:-
● 05011/05012 गोरखपुर–देहर का बालाजी-गोरखपुर (साप्ताहिक) स्पेशल रेलगाड़ी (08 फेरे)
05011 गोरखपुर–देहर का बालाजी स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 08.06.2023. से 29.06.2023 तक प्रत्येक वीरवार को गोरखपुर से पूर्वाहन 11.30 बजे प्रस्थान कर यात्रा के अगले दिन सुबह 04.20 बजे देहर का बालाजी पहूँचेगी | वापसी दिशा में 05012 देहर का बालाजी-गोरखपुर स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 09.06.2023. से 30.06.2023 तक प्रत्येक शुक्रवार को देहर का बालाजी से सुबह 09.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.15 बजे गोरखपुर पहूँचेगी |
वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे
खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा, बाराबंकी, गोमती नगर , ऐशबाग , कानपुर सेंट्रल , इटावा , शमशाबाद टाउन, आगरा कैंट , अछनेरा जं० , भरतपुर , बांदीकुई , दौसा तथा जयपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी |
------