नई दिल्ली
दिनांक 16.06.2023
आनंद विहार टर्मिनल –छपरा कचहरी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन (कुल 02 फेरे)
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, आनंद विहार टर्मिनल –छपरा कचहरी के बीच समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 05101/05102 का संचालन निम्नानुसार करेगी :-
05101 छपरा कचहरी -आनंद विहार टर्मिनल समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 18.06.2023, को छपरा कचहरी से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.00 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी । वापसी दिशा में 05102 आनंद विहार टर्मिनल- छपरा कचहरी समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 19.06.2023 को आनंद विहार टर्मिनल से सुबह 07.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 04.40 बजे छपरा कचहरी पहुंचेगी ।
सामान्य श्रेणी के आरक्षित तथा अनारक्षित श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मरहौरा, मरहौरा, मसरख, दिघवा दुबौली, सिधवालिया, थावे, तमकुही रोड, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर जं, खलीलाबाद, बस्ती, गोंडा जं ,बुढ़वल, सीतापुर जं, बरेली , मुरादाबाद, तथा गाज़ियाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
...............