नई दिल्ली
दिनांक 19.06.2023
आनंद विहार टर्मिनल -पटना के बीच चलेगी सुपरफास्ट समर स्पेशल ट्रेन (कुल 02 फेरे)
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे, आनंद विहार टर्मिनल -पटना के बीच सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 04490/04489 का संचालन निम्नानुसार करेगी :-
04490 आनंद विहार टर्मिनल -पटना सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 20.06.2023 को आनंद विहार टर्मिनल से दोपहर 01.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 07.45 बजे पटना पहुंचेगी । वापसी दिशा में 04489 पटना- आनंद विहार टर्मिनल सुपरफास्ट समर स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 21.06.2023 को पटना से सुबह 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 03.50 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी ।
सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे मुरादाबाद , लखनऊ, वाराणसी ,पं० दीन दयाल उपाध्याय जं० बक्सर, आरा दानापुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
...............