नई दिल्ली
दिनाँक 22.06.2023
नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ताज एक्सप्रेस आंशिक रूप से रद्द
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है की मुरैना स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते रेलगाड़ी संख्या 12279/12280 नई दिल्ली – वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-नई दिल्ली ताज एक्सप्रेस दिनाँक 23.06.2023 से 25.06.2023 तक अपनी यात्रा आगरा छावनी पर समाप्त करेगी / से प्रारम्भ करेगी । यह रेलगाड़ी आगरा छावनी- वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।
-------