नई दिल्ली
दिनांक 27.06.2023
फिरोजपुर कैंट से डिब्रुगढ़ के लिए कल चलेगी विशेष रेलगाड़ी
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा तथा अतिरिक्त भीडभाड की निकासी हेतु रेलवे ने दिनांक 28.06.2023 को फ़िरोज़पुर कैंट से डिब्रुगढ़ के लिए निम्नानुसार विशेष रेलगाड़ी चलाने का निर्णय लिया है :-
04674 फिरोजपुर कैंट -डिब्रुगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी (एक फेरा)
04674 फिरोजपुर कैंट -डिब्रुगढ़ स्पेशल रेलगाड़ी दिनांक 28.06.2023 को फिरोजपुर कैंट से दोपहर 01.25 बजे प्रस्थान कर यात्रा के तीसरे दिन रात्रि 08.45 बजे डिब्रुगढ पहुँचेगी ।
वातानुकूलित शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में
फरीदकोट, कोट कपूरा, बठिंडा जं०, रामपुरा फूल , धुरी जं०, पटियाला, राजपुरा जं०, अम्बाला कैंट, सहारनपुर जं०, मुरादाबाद, बरेली, सीतापुर जं०, गोरखपुर जं०, सीवान जं०, छपरा, हाजीपुर जं०, मुजफ्फरपुर जं०, समस्तीपुर जं०, बरौनी जं०, बेगुसराय, खगडिया जं०, नौगछिया, कटिहार जं०, न्यू जलपाईगुडी, न्यू कोच बिहार, न्यू बोंगईगांव, रंगिया जं०, रंगापारा नॉर्थ तथा नॉर्थ लखीमपुर स्टेशनों पर रूकेगी ।
..............