नई दिल्ली
दिनाँक 05.07.2023
रेलगाड़ी के ढंडारी कलाँ तथा लुधियाना स्टेशन पर ठहराव में परिवर्तन
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि उत्तर रेलवे ने पुर्नविकास कार्य के चलते निम्नलिखित रेलगाड़ियाँ का ठहराव निम्नानुसार परिवर्तित करने का निर्णय लिया है :-
दिनांक 07.07.2023 से अग्रिम सूचना तक रेलगाड़ी संख्या 12408 अमृतसर – न्यू जलपाई गुड़ी एक्सप्रेस ढंडारी कलाँ के स्थान पर लुधियाना पर रुकेगी ।
(आगमन 11.38 तथा प्रस्थान समय 11.48 बजे )
दिनांक 08.07.2023 से अग्रिम सूचना तक रेलगाड़ी संख्या 14616 अमृतसर – लालकुआं एक्सप्रेस लुधियाना के स्थान पर ढंडारी कलाँ पर रुकेगी ।
(आगमन 08.20 तथा प्रस्थान समय 08.30 बजे )
------