नई दिल्ली
दिनांक 16.08.2023
22129/30 लोकमान्य तिलक टर्मिनस –प्रयागराज एक्सप्रेस का
अयोध्या कैंट से /तक यात्रा विस्तार
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 22129/22130 लोकमान्य तिलक टर्मिनस –प्रयागराज- लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस को दिनाँक 27.08.2023 से अयोध्या कैंट से/तक निम्नानुसार यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है:-
दिनांक 27.08.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22129 लोकमान्य तिलक टर्मिनस –प्रयागराज एक्सप्रेस अपनी यात्रा अयोध्या कैंट पर समाप्त करेगी। यह रेलगाड़ी प्रयागराज से सुबह 09.05 बजे प्रस्थान कर उसी दिन दोपहर 12.10 बजे अयोध्या कैंट पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिनांक 28.08.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 22130 अयोध्या कैंट – लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस रेलगाड़ी अयोध्या कैंट से दोपहर 02.50 बजे प्रस्थान कर उसी दिन साँय 06:00 बजे प्रयागराज आगमन कर उसी दिन साँय 06:30 बजे आगामी यात्रा लोकमान्य तिलक टर्मिनस के लिए प्रस्थान करेगी ।
यात्रा विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी प्रयाग जं०, प्रतापगढ़ जं० तथा सुलतानपुर स्टेशन पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
अन्य ठहराव व समय सारणी यथावत रहेगी ।
-----