नई दिल्ली
दिनांक 22.08.2023
12549/12550 दुर्ग –जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस का
ऊधमपुर से /तक यात्रा विस्तार
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 12549/12550 दुर्ग –जम्मू तवी –दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस को दिनाँक 29.08.2023 से ऊधमपुर से/तक निम्नानुसार यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है:-
दिनांक 29.08.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12549 दुर्ग –जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस अपनी यात्रा ऊधमपुर पर समाप्त करेगी। यह रेलगाड़ी जम्मू तवी से साँय 05.48 बजे प्रस्थान कर उसी दिन साँय 07.25 बजे ऊधमपुर पहुँचेगी। वापसी दिशा में दिनांक 31.08.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 12550 ऊधमपुर – जम्मू तवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस रेलगाड़ी ऊधमपुर से तड़के 03.15 बजे प्रस्थान कर उसी दिन सुबह 04:30 बजे जम्मू तवी आगमन कर उसी दिन सुबह 04:35 बजे आगामी यात्रा दुर्ग के लिए प्रस्थान करेगी ।
अन्य ठहराव व समय सारणी यथावत रहेगी ।
-----