नई दिल्ली
दिनांक 03.10.2023
नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तथा वाराणसी के बीच चलेंगी स्पेशल रेलगाड़ियाँ (60 फेरे)
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा तथा अतिरिक्त भीड़भाड़ की निकासी हेतु रेलवे ने नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा तथा वाराणसी के बीच निम्नानुसार समर स्पेशल रेलगाड़ियाँ चलाने का निर्णय लिया है:-
04049/04050 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (26 फेरे)
04049 नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 16.10.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार और शनिवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11:25 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04050 श्री माता वैष्णो देवी कटरा – नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 17.10.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार और रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से साँय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06॰25 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र जंo , अम्बाला कैंट, लुधियाना, जलंधर कैंट, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी तथा उधमपुर(शहीद कैप्टन तुषार महाजन) स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|
04080/04079 नई दिल्ली-वाराणसी -नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी (22 फेरे)
04049 नई दिल्ली-वाराणसी आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 06.11.2023 से 30.11.2023 तक प्रत्येक सोमवार, वीरवार और शनिवार को नई दिल्ली से साँय 07.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09:45 बजे वाराणसी पहूँचेगी | वापसी दिशा में 04079 वाराणसी – नई दिल्ली आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 07.11.2023 से 01.12.2023 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को वाराणसी से साँय 06.35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09॰00 बजे नई दिल्ली पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे गाज़ियाबाद , मुरादाबाद , लखनऊ तथा प्रतापगढ़ स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|
01654/01653 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा- स्पेशल रेलगाड़ी (12 फेरे)
01654 श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-वाराणसी स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 22.10.2023 से 26.11.2023 तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा से रात्रि 11.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11:55 बजे वाराणसी पहूँचेगी | वापसी दिशा में 01653 वाराणसी -श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 24.10.2023 से 28.11.2023 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 11.20 बजे श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे उधमपुर(शहीद कैप्टन तुषार महाजन) , जम्मू तवी , पठानकोट कैंट, जलंधर कैंट, लुधियाना, अम्बाला कैंट, सहारनपुर , मुरादाबाद , बरेली , लखनऊ तथा सुल्तानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी|
------