नई दिल्ली
दिनांक 23.10.2023
मैलानी तथा कालिंदी एक्सप्रेस मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर रुकेंगी
सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 15009/10 गोरखपुर – मैलानी तथा 14724 भिवानी –प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस को मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर प्रायोगिक आधार पर निम्नानुसार अस्थाई ठहराव प्रदान करने का निर्णय लिया है:-
दिनाँक 28.10.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15009 गोरखपुर – मैलानी एक्सप्रेस सुबह 07.57 बजे जबकि दिनाँक 29.10.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 15010 मैलानी –गोरखपुर एक्सप्रेस रात्रि 09.11 बजे मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर रुकेगी । दोनों दिशाओ में यह ठहराव दो- दो मिनट के लिए होगा |
दिनाँक 23.10.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 14724 भिवानी –प्रयागराज कालिंदी एक्सप्रेस सुबह 08.48 बजे मोहिबुल्लापुर स्टेशन पर रुकेगी। यह ठहराव दो मिनट के लिए होगा |
------