सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियो की सुविधा के लिए रेलवे ने आसनसोल- आनंद विहार टर्मिनल के बीच स्पेशल रेलगाड़ी निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-
03575/03576 आसनसोल -आनंद विहार टर्मिनल- आसनसोल स्पेशल ट्रेन (06 फेरे)
03575 आसनसोल-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 10.11.2023, 17.11.2023 एवं 24.11.2023 को आसनसोल से सुबह 10.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08:05 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी | वापसी दिशा में 03576 आनन्द विहार टर्मिनल–आसनसोल स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 10.11.2023, 17.11.2023 एवं 24.11.2023 को आनन्द विहार टर्मिनल से पूर्वाहन 11.55 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 10॰20 बजे आसनसोल पहूँचेगी| वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे धनबाद, कोडरमा, गया, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं॰, प्रयागराज जं. तथा गोविंदपुरी स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी |