आगामी पर्व के दौरान रेलयात्रियों के सुविधाजनक तथा सुरक्षित यात्रा को सुनिश्चित करने के लिए उत्तर रेलवे द्वारा विभिन्न उपाय किए गए हैं । रेलयात्रा के दौरान ज्वलनशील सामग्री न ले जायी जा सके की रोकथाम हेतु रेलवे सुरक्षा बल द्वारा अन्य विभागों के साथ समनव्य स्थापित कर चैकिंग की जा रही है। इसके लिए बैगेज स्कैनर मशीन प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती सहित सी सी टी वी रूम से सामान की निगरानी कर समय पर सम्बंधित स्टाफ को सूचना दी जा रही है । ज्वलनशील पदार्थ जैसे- पटाखे आदि वाले किसी भी बैग का पता लगाने के लिए डॉग स्काड की भी मदद ली जा रही है । लाउड हैलर द्वारा उदघोषणा के माध्यम से यात्रियों को ज्वलनशील सामग्री ले जाने के खतरों के बारे में जागरूक किया जा रहा है । गाडी अनुरक्षण दल द्वारा अनुरक्षण के दौरान गाड़ी में संदिग्ध व्यक्ति एवं ऐसा सामान ज्वलनशील पदार्थ होने की आशंका है पर विषेश निगरानी रखी जा रही है । रेलवे सुरक्षा बल के विषेश पर्यवेक्षकों द्वारा प्रवेश / निकास द्वारों पर यात्रियों एवं उनके सामान पर नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी संदिग्ध बैग जिसमें ज्वलनशील सामग्री जैसे पटाखे आदि का समय रहते पता लगाया जा सके।
संरक्षा हेतु उठाए गए विभिन्न उपायों के फलस्वरूप रेलवे सुरक्षा बल ने दिनांक 16.11.2023 को पूर्वाह्न 11:45 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर बैगज स्केनर मशीन पर तैनात स्टाफ द्वारा स्कैनिंग के दौरान विमल कुमार नामक यात्री जोकि रेलगाड़ी संख्या 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस से राजेन्द्र नगर जाने के लिए नई दिल्ली स्टेशन पर आया था, के बैग से पटाखे पकड़े गए । इन पटाखों को जब्त कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
रेल प्रशासन सभी रेल यात्रियों से अपील करता है कि सुरक्षित यात्रा हेतु कृपया वे अपने साथ ज्वनलशील पदार्थ/पटाखे इत्यादि न ले जाएं । यह उनके तथा अन्य सहयोगी यात्रियों के लिए जोखिम भरा हो सकता है तथा ऐसे ज्वलनशील पदार्थ साथ ले जाना प्रतिबंधित भी है । पकड़े जाने पर संलिप्त व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार उचित कार्रवाई की जाएगी । रेल प्रशासन यात्रियों से सहयोग की अपेक्षा रखता है ।