सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि आगमी त्यौहार के मद्देनजर रेलयात्रियो के सुविधाजनक आवागमन तथा भीड़भाड़ की अतिरिक्त निकासी हेतु रेलवे ने पटना- आनंद विहार टर्मिनल त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ियाँ निम्नानुसार चलाने का निर्णय लिया है:-
02353/02354 पटना जं.-आनन्द विहार टर्मिनल-पटना जं.सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी (10 फेरे)
02353 पटना जं-आनन्द विहार टर्मिनल स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 22.11.2023, 24.11.2023, 26.11.2023, 28.11.2023 एवं 30.11.2023 को पटना जं से साँय 04.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06:00 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहूँचेगी | वापसी दिशा में 02354 आनन्द विहार टर्मिनल- पटना जं स्पेशल रेलगाड़ी दिनाँक 23.11.2023, 25.11.2023, 27.11.2023, 29.11.2023 एवं 01.12.2023 को आनन्द विहार टर्मिनल से सुबह 08.00 बजे प्रस्थान कर उसी दिन रात्रि 09॰55 बजे पटना जं पहूँचेगी | वानानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बो वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग मे दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं, प्रयागराज जं॰ तथा गोविंदपुरी, स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी |