सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने रेलगाड़ी संख्या 18311/18312 सम्बलपुर-बनारस–सम्बलपुर एक्सप्रेस को दिनाँक 22.11.2023 से विशाखपट्टणम से/तक निम्नानुसार यात्रा विस्तार देने का निर्णय लिया है:-
दिनांक 22.11.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18311 सम्बलपुर-बनारस एक्सप्रेस अपनी यात्रा विशाखपट्टणम से प्रारम्भ करेगी। यह रेलगाड़ी विशाखपट्टणम से प्रत्येक रविवार और बुधवार को तड़के 04.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.25 बजे सम्बलपुर पहुँचेगी। सम्बलपुर से यह रेलगाड़ी दोपहर 01.05 बजे बनारस के लिए प्रस्थान करेगी। वापसी दिशा में दिनांक 23.11.2023 से यात्रा प्रारम्भ करने वाली 18312 बनारस-विशाखपट्टणम एक्सप्रेस रेलगाड़ी बनारस से प्रत्येक सोमवार और वीरवार को साँय 03.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाहन 10:15 बजे सम्बलपुर आगमन कर पूर्वाहन 10.25 बजे प्रस्थान कर अगले दिन साँय 07.30 विशाखपट्टणम पहुँचेगी ।
यात्रा विस्तार दिए गए मार्ग पर यह रेलगाड़ी कोत्तवलसा, विजयनगरम, बोब्बिलि, पार्वतीपुरम, रायगड़ा, मुनिगुड़ा, केसिंगा, टिटिलागढ़, बलांगीर, बरगढ़ रोड़, सम्बलपुर, झारसुगुड़ा स्टेशनों पर दोनों दिशाओ मे रुकेगी।
अन्य ठहराव व समय सारणी यथावत रहेगी ।