उत्तर रेलवे प्रेस विज्ञप्ति
नयी दिल्ली
दिनांक 29-06-2012
उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक द्वारा नई समय-सारणी, 2012 का विमोचन
उत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक, श्री वी0 के0 गुप्ता ने आज उत्तर रेलवे अधिकारी क्लव, स्टेट एण्ट्री रोड, नई दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जुलाई, 2012 से प्रभावी उत्तर रेलवे की नई समय-सारणी का विमोचन किया । इस अवसर पर उत्तर रेलवे के वरिष्ठ उप महाप्रबन्धक, मोहम्मद जमशेद, उत्तर रेलवे, मुख्य परिचालन प्रबन्धक, श्री एस0 के0 चौधरी, उत्तर रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक, श्री पी0 के0 गोयल सहित मुख्यालय और दिल्ली मंडल के अनेक वरिष्ठ रेल अधिकारी भी उपस्थित थे । उत्तर रेलवे की नई समय-सारणी की प्रमुख विशेषताओं में 13 मेल/एक्सप्रेस तथा 3 पैसेंजर रेलगाड़ियों सहित कुल 16 रेलगाड़ियां शामिल हैं । इसके अलावा 8 रेलगाड़ियों के फेरों में वृद्धि की गयी है जबकि 9 एक्सप्रेस और 4 पैसेंजर रेलगाड़ियों को यात्रा विस्तार दिया गया है ।
प्रेस से बातचीत करते हुए श्री गुप्ता ने कहा कि उत्तर रेलवे यात्रियों की सुविधा व आराम के लिए अनेक उपाय करती रहेगी । उन्होंने यात्रियों की शिकायत निवारण की दिशा में किए जा रहे प्रयासों की ओर ध्यान खींचा और बताया कि उत्तर रेलवे पर रेलयात्री अपनी शिकायतें दूरभाष 9717630982 नम्बर पर एसएमएस से दर्ज करा सकते हैं ।
उन्होंने बताया कि दिल्ली क्षेत्र के यात्री आरक्षण केन्द्रों पर टिकट दलालों की गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उत्तर रेलवे ने आईआरसीए, गाजियाबाद, सरोजनी नगर, कड़कड़डूमा, कीर्ति नगर, हजरत निजामुद्दीन, नया आजाद पुर, नौएडा और दिल्ली शाहदरा जैसे महत्वपूर्ण यात्री आरक्षण केन्द्रों पर सुबह 6.45 बजे से सुबह 9.30 बजे तक वाणिज्य और रेल सुरक्षा बल के अधिकारियों और निरीक्षकों को तैनात किया है ताकि वास्तविक यात्रियों को ही तत्काल टिकट मिल सके । रजिस्ट्रेशन, वैबसाइट के माध्यम से व्यक्तिगत उपयोगकर्ताओं द्वारा टिकटों के बुकिंग प्रवाह को नियंत्रित करने के लिए सुबह 8.00 बजे से सुबह 10.00 बजे तक एजेंटों को प्रतिबन्धित किया गया है तकि वे इस सुविधा का दुरूपयोग न कर सकें और वास्तविक यात्रियों को टिकट मिल सके । उन्होंने बताया कि नई ई-टिकटिंग प्रणाली के विकास के लिए आईआरसीटीसी द्वारा रेल सूचना प्रणाली केन्द्र (क्रिस) के समन्वय से कार्य किया जा रहा है । इस प्रणाली के प्रारम्भ हो जाने के बाद लगभग दुगनी क्षमता से ऑन लाइन टिकट जारी किए जा सकेंगे ।