सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन तथा अतिरिक्त भीडभाड की निकासी के लिए रेलवे दिनॉंक 01.09.2022 को न्यूजलपाईगुडी से पठानकोट तथा 04.09.2022 को डिब्रुगढ से पठानकोट कैंट के लिए स्पेशल रेलगाडियॉं (एकतरफा फेरा) का संचालन निम्नानुसार करेगी:-
05714 न्यूजलपाईगुडी-पठानकोट कैंट स्पेशल रेलगाड़ी वाया लखनऊ-मुरादाबाद (एक फेरा)
05714 न्यूजलपाईगुड़ी-पठानकोट कैंट स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 01.09.2022 को न्यूजलपाईगुड़ी से रात्रि 09.30 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन पूर्वाह्न 10.35 बजे पठानकोट कैंट पहुँचेगी । वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में किशनगंज, कटिहार जं0, कारागोला रोड, नौगछिया, खगडिया जं0, बेगुसराय, बरौनी जं0, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, मोतिपुर, चकिया, बापूधाम मोतिहारी, सगौली, बेतियाह, नरकटियागंज, बाघा, सीसवा बाजार, कप्तानगंज जं0, गोरखपुर जं0, बस्ती, गोंडा जं0, लखनऊ, शाहजहांपुर, बरेली जं0, मुरादाबाद, लक्सर, रूड़की, सहारनपुर जं0, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी, लुधियाना जं0 और जलंधर छावनी स्टेशनों पर ठहरेगी ।
05912 डिब्रुगढ़-पठानकोट कैंट स्पेशल रेलगाड़ी वाया लखनऊ-मुरादाबाद (एक फेरा)
05912 डिब्रुगढ़-पठानकोट कैंट स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 04.09.2022 को डिब्रुगढ़ से सांय 06.00 बजे प्रस्थान कर तीसरे दिन सांय 06.45 बजे पठानकोट कैंट पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान और सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में धेमाजी, नार्थ लखीमपुर, हरमुति, विश्वनाथ चारली, बांगापाड़ा नार्थ, न्यूमिसामारी, उदलगुड़ी, रंगिया, न्यू बोगोईगॉंव, कोकराझार, न्यूकूचबिहार, न्यूजलपाईगुड़ी, किशनगंज, बरसोई, कटिहार जं0, नौगछिया, ,खगडि़या, बरौनी जं0, हाज़ीपुर जं0, छपरा, सीवान, गोरखुपर जं0, गोंडा जं0, बाराबंकी जं0, लखनऊ, हरदोई, बरेली जं0, मुरादाबाद, रूड़की, सहारनपुर जं0, अम्बाला छावनी, लुधियाना जं0 और जलंधर छावनी स्टेशनों पर ठहरेगी ।
(दीपक कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी