सर्वसंबंधित को सूचित किया जाता है कि आगामी त्यौहारों के अवसर पर रेलयात्रियों के सुविधाजनक आवागमन हेतु रेलवे विभिन्न गंतव्यों के लिए निम्नलिखित त्यौहार स्पेशल रेलगाडि़यॉं चलायेगी:-
01671/01672 आनन्द विहार टर्मिनल-उधमपुर-आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित आरक्षित त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में दो दिन )
01671 आनन्द विहार टर्मिनल-उधमपुर वातानुकूलित आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 03.10.2022 से 10.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार और वृहस्पतिवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोपहर 12.00 बजे उधमपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01672 उधमपुर- आनन्द विहार टर्मिनल वातानुकूलित आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 04.10.2022 से 11.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार और शुक्रवार को उधमपुर से रात्रि 10.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.10 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाजि़याबाद, मेरठ सिटी, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, यमुनानगर जगाधरी, अम्बाला छावनी,लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी तथा जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
01654/01653 श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा-वाराणसी-श्रीमाता वैष्णों देवी कटड़ा आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल
01654 श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा- वाराणसी आरक्षित साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 02.10.2022 से 13.11.2022 तक प्रत्येक रविवार को श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा से रात्रि 11.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन रात्रि 11.45 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01653 वाराणसी- श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा आरक्षित साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 04.10.2022 से 15.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सुबह 06.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.55 बजे श्री माता वैष्णों देवी कटड़ा पहुँचेगी ।
वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित साप्ताहिक स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में उधमपुर, जम्मूतवी, पठानकोट छावनी, जलंधर छावनी, लुधियाना, अम्बाला छावनी, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
01674/01673 दिल्ली जं0-वाराणसी-दिल्ली जं0 सप्ताह में 3 दिन आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
01674 दिल्ली जं0-वाराणसी सप्ताह में 3 दिन आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 18.10.2022 से 11.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार, शुक्रवार और रविवार को दिल्ली जं0 से रात्रि 11.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सांय 04.35 बजे वाराणसी पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01673 वाराणसी- दिल्ली जं0 सप्ताह में 3 दिन आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 19.10.2022 से 12.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार, शनिवार और सोमवार को वाराणसी से सांय 06.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन दोहपर 01.00 बजे दिल्ली जं0 पहुँचेगी । शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के आरक्षित डिब्बों वाली यह स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में मुरादाबाद, चंदौसी, लखनऊ, और सुलतानपुर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04490/04489 हज़रत निज़ामुद्दीन-लखनऊ-हज़रत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
04490 हज़रत निज़ामुद्दीन-लखनऊ साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 03.10.2022 से 07.11.2022 तक प्रत्येक सोमवार को हज़रत निज़ामुद्दीन से रात्रि 09.45 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04489 लखनऊ- हज़रत निज़ामुद्दीन साप्ताहिक आरक्षित वातानुकूलित स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 06.10.2022 से 10.11.2022 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार को लखनऊ से सांय 07.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.30 बजे हज़रत निज़ामुद्दीन पहुँचेगी ।
वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाजि़याबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04494/04493 आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ-आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी
04494 आनन्द विहार टर्मिनल-लखनऊ साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 05.10.2022 से 09.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनल से रात्रि 09.50 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 06.30 बजे लखनऊ पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04493 लखनऊ- आनन्द विहार टर्मिनल साप्ताहिक वातानुकूलित आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 04.10.2022 से 08.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को लखनऊ से सांय 07.05 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 05.15 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी ।
वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में ग़ाजि़याबाद, मुरादाबाद और बरेली स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
01633/01634 नई दिल्ली-उधमपुर- नई दिल्ली आरक्षित त्यौहार स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन ) 01633 नई दिल्ली-उधमपुर आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 30.09.2022 से 11.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार,शुक्रवार और रविवार को नई दिल्ली से रात्रि 11.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 11.25 बजे उधमपुर पहुँचेगी । वापसी दिशा में 01634 उधमपुर- नई दिल्ली आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 01.10.2022 से 12.11.2022 तक प्रत्येक वृहस्पतिवार, शनिवार और सोमवार को उधमपुर से रात्रि 09.40 बजे प्रस्थान कर अगले दिन पूर्वाह्न 10.30 बजे नई दिल्ली पहुँचेगी ।
शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में सोनीपत, पानीपत, करनाल, कुरूक्षेत्र, अम्बाला छावनी,लुधियाना, जलंधर छावनी, पठानकोट छावनी तथा जम्मूतवी स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
04249/04250 वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनल-वाराणसी सुपरफास्ट आरक्षित त्यौहार स्पेशल (साप्ताहिक)
04249 वाराणसी-आनन्द विहार टर्मिनल सुपरफास्ट साप्ताहिक आरक्षित त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 04.10.2022 से 08.11.2022 तक प्रत्येक मंगलवार को वाराणसी से सांय 07.30 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 09.30 बजे आनन्द विहार टर्मिनल पहुँचेगी । वापसी दिशा में 04250 आनन्द विहार टर्मिनल वाराणसी सुपरफास्ट साप्ताहिक त्यौहार स्पेशल रेलगाड़ी दिनॉंक 05.10.2022 से 09.11.2022 तक प्रत्येक बुधवार को आनन्द विहार टर्मिनल से सांय 06.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन सुबह 08.05 बजे वाराणसी पहुँचेगी ।
वातानुकूलित श्रेणी के डिब्बों वाली यह आरक्षित साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल रेलगाड़ी मार्ग में भदोई, प्रतापगढ जं0, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, बरेली और मुरादाबाद स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
82315/82316 कोलकता–हरिद्वार-कोलकता सुविधा पूजा स्पेशल रेलगाड़ी संख्या 82315 कोलकता-हरिद्वार सुविधा पूजा स्पेशल दिनॉंक 01.10.2022 को कोलकता से पूर्वाह्न 11.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.00 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 82316 हरिद्वार-कोलकता सुविधा पूजा स्पेशल दिनॉंक 02.10.2022 को हरिद्वार से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 03.35 बजे कोलकता पहुँचेगी ।
वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में नईहाटी, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जयसीडीह, झाझा, क्यिूल, मोकामा, बखत्यिारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी । 03169/03170 कोलकता–हरिद्वार-कोलकता पूजा स्पेशल (साप्ताहिक)
रेलगाड़ी संख्या 03169 कोलकता-हरिद्वार पूजा स्पेशल दिनॉंक 08.10.2022 से 12.11.2022तक प्रत्येक शनिवार को कोलकता से पूर्वाह्न 11.25 बजे प्रस्थान करके अगले दिन सांय 06.00 बजे हरिद्वार पहुँचेगी । वापसी दिशा में रेलगाड़ी संख्या 03170 हरिद्वार-कोलकता पूजा स्पेशल दिनॉंक 09.10.2022 से 13.11.2022 तक प्रत्येक रविवार को हरिद्वार से रात्रि 08.30 बजे प्रस्थान करके तीसरे दिन सुबह 03.35 बजे कोलकता पहुँचेगी ।
वातानुकूलित तथा शयनयान श्रेणी के डिब्बों वाली यह रेलगाड़ी मार्ग में नईहाटी, बंडेल, बर्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, चितरंजन, मधुपुर, जयसीडीह, झाझा, क्यिूल, मोकामा, बखत्यिारपुर, पटना, आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय जं0, वाराणसी, लखनऊ, बरेली, मुरादाबाद तथा लक्सर स्टेशनों पर दोनों दिशाओं में ठहरेगी ।
.................
(दीपक कुमार)
मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी