दिल्ली क्षेत्र में आयोजित होने वाले प्रतिष्ठित 'G20 Summit 2023' कार्यक्रम के सुरक्षा प्रबंधों के मद्देनजर रेल प्रशासन द्वारा निम्नलिखित 'ट्रेन्स हैंडिलिंग प्लान' बनाया गया है। यात्रीगण कृपया तद्नुसार ट्रेन्स स्टेटस देखकर अपना रेलयात्रा कार्यक्रम प्लान करें।
रेलयात्री को परामर्श दिया जाता है की दिनांक 08, 09, 10 सितंबर 2023 को रेलमदद हेल्पलाईन स. 139 अथवा NTES App पर रेलगाड़ियों की स्थिति देखकर अपनी यात्रा प्लान करें ।