भारत सरकार की राजभाषा नीति के कार्यान्वयन के लिए मुरादाबाद मंडल में राजभाषा विभाग का गठन इस प्रकार है
अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी - 01 अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन (नामित)
राजभाषा अधिकारी -1
वरि.अनुवादक 02 (एक पद रिक्त है)
कनि. अनुवादक 03 ‐एक पद रिक्त है
राजभाषा कार्यान्वयन समितियां
मंडल पर मंडल राजभाषा कार्यान्वयन समिति सहित प्रमुख स्टेशनो कार्यालयों यथा‐ मुरादाबाद चंदौसी बरेली शाहजहांपुर हरदोई बालामऊ हापुड़ नजीबाबाद लक्सर हरिद्वार देहरादून रामपुर रूड़की ऋषिकेश स्टेशनों व मुरादाबाद लोको में कुल 16 राजभाषा कार्यान्वयन समितियां गठित हैं जिनकी त्रैमासिक बैठके नियमित रूप से आयोजित की जाती है ।