|
|
|
विजन और मिशन
राजभाषा हिंदी को मुरादाबाद मंडल में सरकारी कामकाज के उच्चतम स्तर पर स्थापित करना जिससे कि मूल रूप से ही कामकाज में राजभाषा हिंदी का प्रयोग किया जाए । उक्त लक्ष्य की प्राप्ति हेतु मंडल के कर्मचारियों के अधिकारियो तथा कर्मचारियों को राजभाषा हिंदी से सह्जता से जोड़ने के विविध प्रयास यथा निरीक्षण कार्यशाला ,साहित्यकार जयंती इत्यादि आयोजित कर्णा , मंडल में राजभाषा कार्यचयन समितियों की बैठक का नयमित आयोजन एवम समय समय पर वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा राजभाषा प्रचार प्रसार के संबन्ध में दिये गये आदेशों /सुझावों का कार्यान्वयन इत्यादि । सबके बावजूद आवश्यकता है सबके साथ की क्योँकि सभीरेल कर्मचारियों के निरंतर प्रयासों से ही राजभाषा हिंदी की संविधान प्रद्त गरिमामय स्तिथि को कायम रखा जा सकता है ।
सबका साथ , हिंदी का विकास
Source : Northern Railways / Indian Railways Portal CMS Team Last Reviewed : 25-10-2023
|
|
|