
वर्तमान में श्री मोहित चंद्रा उत्तर रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक हैं।
श्री मोहित चंद्रा ने 1989 में रुड़की विश्वविद्यालय, रुड़की से विद्युत अभियांत्रिकी में स्नातक की डिग्री प्राप्त की है। वे भारतीय रेलवे विद्युत अभियंता सेवा (Indian Railway Service for Electrical Engineers) के 1989 परीक्षा बैच के अधिकारी हैं। वे 1991 में इस सेवा में आए और भारतीय रेलवे में विभिन्न पदों पर कार्य किया। इनमें इलैक्ट्रिक लोको शेड्स, ईएमयू कार शेड्स और इलैक्ट्रिक लोको संचालन के रखरखाव से संबंधित कार्य शामिल थे। इन्होंने विभिन्न मण्डलों, मुख्यालयों और रेलवे बोर्ड में भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाईं हैं।
श्री चंद्रा ने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में संयुक्त सचिव के रूप में जनरल एडमिनिस्ट्रेशन में भी योगदान दिया है। यहाँ वे सर्विसेज-1 और गोपनीय शाखाओं के प्रमुख का कार्यभार संभाल रहे थे। वे उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मण्डल में मण्डल रेल प्रबंधक के पद पर भी कार्यरत रहे।
उत्तर रेलवे के अपर महाप्रबंधक का पदभार ग्रहण करने से पहले, श्री मोहित चंद्रा रेलवे बोर्ड में प्रधान कार्यकारी निदेशक (विद्युत अभियांत्रिकी - रोलिंग स्टॉक) के रूप में अपनी सर्विसेज दे रहे थे।
