विजन: अंबाला मंडल के अंतर्गत आने वाले सभी सेक्शनों में आवश्यकतानुसार ट्रेनों का सुरक्षित, समय पर एवं दुर्घटना मुक्त आवागमन सुनिश्चित करना।
विजन:
i. सुरक्षित ट्रेन संचालन (शून्य एसपीएडी एवं चालक दल के कारण दुर्घटना)
ii. चालक दल के कारण कोई रोक नहीं।
iii. एमपीएस पर ट्रेनों का संचालन।
iv. रनिंग रूम में विश्राम एवं भोजन की गुणवत्ता।
v. समय-सीमा के भीतर ट्रेनों में ईंधन भरना।
vi. दुर्घटना स्थलों की शीघ्र बहाली।