
मुरादाबाद मंडल में दिनांक 14.9.22 से 29.9.22 तक राजभाषा पखवाड़ा का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत निम्नलिखित कार्यक्रम आयोजित किए गए –
·दिनांक 19.9.22 को ʻआजादी का अमृत महोत्सवʼ अथवा ʻपुस्तकालय के प्रति लोगों का घटता रुझानʼ विषय पर हिंदी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
·दिनांक 19.9.22 को ही ʻसाहित्य समाज का दर्पण हैʼ अथवाʻ राष्ट्रीय अस्मिता- राजभाषाʼ विषय पर हिंदी वाक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया |
·दिनांक 21.9.22 को हिंदी टिप्पण एवं प्रारूप लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया
·दिनांक 21.9.22 को ही कंप्यूटर पर यूनिकोड फॉन्ट में हिंदी टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
·दिनांक 22.9.22 को लेखा विभाग के लिए हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया |
·दिनांक 23.9.22 को कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन किया गया
·दिनांक 27.9.22 को समाचार वाचन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया|
·दिनांक 30.9.22 को पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान मंडल रेल प्रबंधक ने 52 कर्मचारियों को पुरस्कार स्वरुप प्रमाण पत्र प्रदान किए साथ ही वर्ष 2021 के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने के लिए कार्मिक शाखा तथा स्टेशन राजभाषा कार्यान्वयन समिति हरदोई एवं नजीबाबाद को संयुक्त शील्ड प्रदान की |